iPhone Battery Replacement : iPhone यूजर्स (iPhone Users) के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल एपल (Apple) ने अपने iPhone मॉडल की बैटरी रिप्लेसमेंट (Battery Replacement) की कीमत में इजाफा कर दिया है।
अब iPhone 13 या इससे पुराने मॉडल (Old Model) की बैटरी बदलवाने के लिए अब 20 डॉलर यानी करीब 1,650 रुपये अधिक खर्च करने होंगे।
करीब 7 हजार रुपये हो गई कीमत
नई कीमत 1 मार्च 2023 से लागू हो गई है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आप iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 और iPhone X की Battery Replace करवाते हैं तो आपको 89 डॉलर (Dollar) यानी करीब 7,300 रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले यह कीमत 69 डॉलर यानी करीब 5,700 रुपये थी।
इस शर्त पर नहीं देने होंगे एक भी पैसे
AppleCare+ सब्सक्राइबर्स (Subscribers) को बैटरी चेंज कराने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं होगी, हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि बैटरी की कैपेसिटी (Battery Capacity) 80 फीसदी होनी चाहिए।
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple ने इस साल की शुरुआत में ही बैटरी रिप्लेसमेंट की कीमत में इजाफा का Apple किया था और अब इसकी शुरुआत हो रही है।
iPhone 14 सिर्फ की बैटरी रिप्लेसमेंट में लगेंगे ₹8000
Apple सपोर्ट पेज (Apple Support Page) के मुताबिक iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 और iPhone X की बैटरी चेंज कराने के लिए अब 89 डॉलर यानी करीब 73,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
iPhone SE, iPhone 8 और अन्य पुराने मॉडल की बैटरी चेंज (Battery Change) कराने के लिए 69 डॉलर यानी करीब 5676 रुपये खर्च होंगे जो कि पहले 4,000 रुपये देने पड़ते थे। iPhone 14 सीरीज (iPhone 14 Series) की बैटरी रिप्लेसमेंट फिलहाल 99 डॉलर यानी करीब 8,000 रुपये में हो रही है।