रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में गुरुवार को भी सदन के अंदर और बाहर विपक्ष (Opposition) का हंगामा जारी रहा। इसी बीच मंत्री हफीजुल हसन (Hafeezul Hassan) ने सदन में आश्वासन दिया है कि एक महीने के अंदर झारखंड राज्य वक्फ बोर्ड (Jharkhand State Waqf Board) का गठन कर लिया जाएगा।
माले MLA विनोद सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री हफीजुल अंसारी ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम (Development Corporation) का गठन कर लिया गया है, जिसके माध्यम से CM रोजगार सृजन योजना (CM Employment Generation Scheme) आदि विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
राज्य एवं जिला स्तरीय 15 सूत्री समिति का गठन कर लिया गया
इसके अलावा राज्य एवं जिला स्तरीय 15 सूत्री समिति का गठन कर लिया गया है। एक महीने में भीतर वक्फ बोर्ड का भी गठन कर लिया जाएगा।
MLA बिनोद सिंह ने सरकार से जानना चाहा था कि राज्य में 15 सूत्री राज्य और जिला समिति, वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक वित्त निगम (Minority Finance Corporation) का गठन नहीं होने से अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है।