Viral breakup letter : सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ब्रेकअप (Breakup) का लेटर, युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को भेजा कुछ इस अंदाज में आखिरी पत्र किसी भी रिश्ते (Relation) में लंबे समय (Long Time) तक एक साथ रहने के बाद अलग होना किसी के लिए भी बड़ा मुश्किल (Very Difficult) होता है।
कई बार लोग यह मान ही नहीं पाते हैं कि अब उनका रिश्ता खत्म (Relationship Over) हो चुका है। अक्सर कहा जाता है कि Breakup के बाद दोनों को स्पष्ट हो जाना बेहद जरूरी है कि रिश्ता सच में खत्म हो गया।
इससे हमें आगे बढ़ने में मदद मिलती भी है। अगर हम स्पष्ट नहीं होते तो कई बार Guilty फील करते हैं। आप जानकर हैरान होंगे कि एक शख्स ने अपने ब्रेकअप की पुष्टि के लिए गर्लफ्रेंड को ‘Letter of Closure’ भेज दिया।
उस पर Girlfriend से सिग्नेचर करने को कहा ताकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि हो जाए कि रिश्ता सच में खत्म हो गया। यह लेटर Social Media पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है।
चैट का Screenshot और अपना पत्र किया शेयर
Twitter पर वेलिन (@velin_s) नाम के यूजर ने अपनी Girl Friend के साथ Chat के Screenshot के साथ-साथ अपनी ओर से लिखे गए पत्र को भी शेयर किया। वेलिन ने लिखा, कुछ कारण हैं जिनकी वजह से मुझे लगा कि हमें अपने रिश्ते (Relation) पर फिर से विचार करना चाहिए।
दोनों ने बात की और रिश्ता खत्म हो गया। पर मुझे लगा कि इसे एक खूबसूरत मोड़ (Beautiful Twist) पर खत्म करना चाहिए, इसलिए मैंने उसे पत्र लिखा और हस्ताक्षर करने को कहा ताकि आधिकारिक रूप (Official Form) से इसकी पुष्टि हो जाए।
उन्होंने कैप्शन लिखा, दोस्तों उसने हां कहा और अब यह रिश्ता आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया।
युवक ने लिखा बेहद ही इमोशनल और मजेदार पत्र
वेलिन का पत्र भी मजेदार है। उन्होंने लिखा, मुझे आशा है कि जब यह पत्र मिलगा आपका स्वास्थ्य (Health) बेहतर होगा। मैं एक ऐसे मुद्दे को हल करने के लिए आपका कुछ कीमती समय (Precious Time) लेना चाहता हूं जो मुझे परेशान कर रहा है।
मुझे हाल ही में कुछ ऐसा पता चला जिससे लगा कि मुझे हमारे रिश्ते (Relation) पर पुनर्विचार करना चाहिए। मुझे यह बताते हुए खेद है कि अब हम इस रिश्ते को और जारी नहीं रख सकते।
आप एक Beautiful Person हैं लेकिन मुझे जो जानकारी मिली उसने मुझे असहज कर दिया। उसने हमारे रिश्ते की नींव पर ही सवाल खड़ा कर दिया। मैं सच्चाई और ईमानदारी (Honesty) के साथ जीने वाला इंसान हूं।
इसलिए मैं इसे अनदेखा नहीं कर सकता। मुझे आशा है कि आप इस बात की सराहना करेंगी कि मेरे लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं था। फिर भी, मेरा मानना है कि मेरे लिए अपने और अपने आदर्शों के प्रति सच्चा होना महत्वपूर्ण है। मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।
“सिचुएशनशिप” था यह रिश्ता
एक अन्य Tweet में, उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्र (Letter) उस लड़की की ओर से लिखा था जो उनके साथ चीजों को खत्म करना चाहती थी क्योंकि यह सिर्फ एक “Situationship” थी। Tweet वायरल हो गया और कई लोगों ने उनकी Creativity और यूनिक अप्रोज को पसंद किया।
400 से ज्यादा Re-Tweets
अब तक 4.7 लाख बार इसे देखा जा चुका है। करीब 6 हजार लाइक्स और 400 ReTweets मिले हैं। लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक User ने लिखा, Template के लिए धन्यवाद।
ये अपने दोस्त को भेजूंगा ताकि वो भी सिंगल हो जाए। अन्य User ने लिखा, महापुरूष टूटते नहीं। वे अपने जल्द-से-पहले Closure Letter भेजते हैं।
चौथे ने कहा, ब्रेकअप से निपटने के लिए इस तरह का एक अनूठा तरीका, और हां, यह सबसे मजेदार दस्तावेज है।