मुंबई: साल 2023 में सबसे अधिक फिल्म समारोह (Film Festival) में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड (Best Actor Award) पाने वाले भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और भोजपुरी दर्शकों (Bhojpuri Audience) के दिलों पर राज करने वाली काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की फिल्म ‘इश्क’ (Ishq) का फर्स्ट लुक आउट हो गया है।
फिल्म के फर्स्ट लुक में काजल राघवानी और प्रदीप पांडेय चिंटू लहूलुहान नजर आ रहे हैं। इस Film के पोस्टर की प्रस्तुति बेहद आकर्षक है, जो इस बात की ओर इशारा करती है कि यह फिल्म प्रेमकथा आधारित है।
काजल और चिंटू का Poster अब वायरल भी हो रहा है। उनकी फिल्म ‘इश्क’ के चर्चे अब सरेआम हो रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 24 मार्च को इंटर 10 रंगीला Youtube Channel से रिलीज होगा।
मशहूर निर्माता राजकुमार R पांडेय इस फिल्म के निर्माता
साईदीप फिल्मस एक्शन-रोमांस जोनर (Action-Romance Genre) की इस Film को प्रस्तुत कर रही है। मशहूर निर्माता राजकुमार R पांडेय (Rajkumar R Pandey) इस फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म की कहानी और निर्देशन भी Rajkumar R Pandey ने खुद किया है। उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा कि ‘इश्क’ (Ishq) एक फ्रेश लव स्टोरी (Fresh Love Story) है।
दरअसल, हमने इस कहानी में प्रेम और सामाजिक बुनावट में उसकी स्थित को हकीकत का एंगल देते हुए तैयार किया है। हमारी Film की जो कहानी है, वह आमतौर पर हमारे बीच देखी जाती है।
इस कहनी में जितना प्रेम और इमोशन है, उतना ही Action and Thrillभी है। फिलहाल हमने अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है, जल्द ही ट्रेलर और फिल्म के रिलीज डेट को भी लेकर आएंगे।
फिल्म की कहानी ने मेरा दिल को छु लिया: चिंटू
वहीं, फिल्म को लेकर चिंटू ने कहा कि मेरे लिए यह फिल्म बेहद महत्वपूर्ण है। इस Film की कहानी ने मेरा दिल को छु लिया है। हमने इस फिल्म को पूरे शिद्दत से बनाया है।
इसलिए उम्मीद है कि Bhojpuri के हमारे दर्शक इसे पसंद करेंगे। यकीन मानिए, ‘इश्क’ जो भी एक बार देख लेगा, उससे जरूर Bhojpuri Cinema से प्यार हो जाएगा।
काजल राघवानी ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी ऐसी है कि मुझे भी इससे ‘इश्क’ हो गया है। ऐसी फिल्में Bhojpuri Cinema का कद बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि राजकुमार आर पांडेय और चिंटू के साथ यह मेरी बेस्ट फिल्म है।
फिल्म में एक से बढ़ कर एक सुरीले गीत
आपको बता दें कि ‘इश्क’ के लेखक, निर्माता और निर्देशक Rajkumar R Pandey हैं। फिल्म में एक से बढ़ कर एक सुरीले गीत हैं। इसके गीतकार राजकुमार आर पांडेय और Sumit Singh Chandravanshi हैं।
संगीत राजकुमार आर पांडेय का है। DOP महेश वेंकट हैं। एक्शन प्रदीप खड़का और कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना और कानू मुखर्जी हैं। PRO रंजन सिन्हा हैं।