नई दिल्ली: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का मुंबई (Mumbai) में होने वाला कार्यक्रम विवादों में घिर गया है।
महाराष्ट्र के कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने सरकार को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि ” बाबा धीरेंद्र शास्त्री का यह कार्यक्रम नहीं आयोजित होना चाहिए।
18 और 19 मार्च को मुंबई में होने वाला है कार्यक्रम
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Krishna Shastri) पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह देश भर के कई राज्य एवं शहरों में सत्संग कार्यक्रम (Satsang Program) कर रहते हैं।
वह भारत को एक हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) बनाने के लिए अभियान भी चला रहे हैं । उनका अगला कार्यक्रम 18 और 19 मार्च को मुंबई में होने वाला है। कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं (Congress Leaders and Workers) ने इस कार्यक्रम का विरोध करने का फैसला किया है। ”
महाराष्ट्र कांग्रेस ने खोला मोर्चा
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) के महाराष्ट्र में होने वाले सत्संग कार्यक्रम (Satsang Program) के खिलाफ महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) ने मोर्चा खोल दिया है।
महाराष्ट्र प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष Nana Patole ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस कार्यक्रम के खिलाफ डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को आवेदन भी दिया है ।
इसमें उन्होंने कहा है कि मुंबई (Mumbai) से सटे मीरा-भायंदर इलाके में बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
गौरतलब है कि 18 व 19 मार्च को बाबा Bageshwar Dham का दो दिवसीय कार्यक्रम होने जा रहा है। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
प्रगतिशील विचारों वाले राज्य में अंधविश्वास फैलाने का काम नहीं होगा
नाना पटोले (Nana Patole) ने डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को लिखे अपने पत्र में कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) प्रगतिशील विचारों वाला राज्य है।
ऐसे राज्य में अंधविश्वास फैलाने वाले और संत तुकाराम महाराज (Tukaram Maharaj) का अपमान करने वाले बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
अगर Dhirendra Shastri के कार्यक्रम की अनुमति दी जाती है तो जनता को Astray कर उनकी भावनाओं और आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाएगा। Patole ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।