रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण के 12वें दिन भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के MLAs ने IAS राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) को बर्खास्त करने और हेमंत सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
सरकार यह न कहे कि विपक्ष सदन को बाधित कर रहा: शशिभूषण
मौके पर BJP के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण (Biranchi Narayan) ने शनिवार को कहा कि जब राजीव अरुण एक्का (Rajeev Arun Ekka) पर आरोप लगा तो सरकार ने उनका तबादला कर दिया।
यह सजा नहीं है। सरकार अगर उनपर कोई कार्रवाई करती, जांच होती या उन्हें बर्खास्त किया जाता है, तब वह सजा होती।
BJP विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि अगर सरकार इसपर कोई ठोस फैसला नहीं लेती है, तो इस बात को सदन में उठायेंगे। फिर सरकार यह न कहे कि विपक्ष सदन को बाधित कर रहा है।
डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर छतरपुर विधायक ने किया प्रदर्शन
दूसरी तरफ छतरपुर विधायक पुष्पा देवी विधानसभा के मुख्य द्वार पर अपने विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों (नौडीहाबाजार, पड़वा, पाटन और छतरपुर) में डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दिया।
पुष्पा देवी ने कहा कि इन प्रखंडों में बाहर से आकर डॉक्टर इलाज करते हैं और यहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन चारों प्रखंडों में डॉक्टरों की नियुक्ति तत्काल की जाये।