बोकारो: पेंक नारायणपुर थाना (Penk Narayanpur Police Station) क्षेत्र अंतर्गत मुंगो रंगामाटी निवासी हरिशचंद महतो (27) की हैदराबाद में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गयी।
हरिशचंद महतो में त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत था।वह शुक्रवार शाम को खाना बनाने वाले गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) भरवाने के लिए वह बाजार जा रहा था।
मुंह में समा जाने वाली पहली घटना
तभी अज्ञात वाहन (Unknown Vehicle) की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।मृतक अपने पीछे पत्नी,पुत्र हिमांसू कुमार(05) और पुत्री नमीता कुमारी(03) को छोड़ गया।
इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी (Philanthropist) सिकन्दर अली संवेदना प्रकट करते हुए करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों (Jharkhand Youth) की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।
रोजी-रोटी की तलाश में परदेस
इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंड के मजदूरों (Laborers of Jharkhand) की मौत का सिलसिला जारी है।
हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है।