पलामू में किया गया विशेष Lok Adalat का आयोजन

पीठ संख्या चार में अमरेश कुमार जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश छ्ह और अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय मामले का निस्तारण करेंगे

News Desk
1 Min Read

मेदिनीनगर: मोटर दुर्घटना क्लेम केस (Motor Accident Claim Case) के निस्तारण को लेकर् कोर्ट में विशेष लोक अदालत (Special Lok Adalat) का आयोजन किया गया है।

शनिवार् को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (District Legal Services Authority) के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौबे ने इसके लिए चार पीठों का गठन किया गया है ।

अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय मामले का निस्तारण करेंगे

प्रथम पीठ में संतोष कुमार (Santosh Kumar) जिला अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम और र्अधिवक्ता सुधा कुमारी मामले का निस्तारण करेंगे । वहीं पीठ संख्या दो में विनोद कुमार सिंह (Vinod Kumar Singh) जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दो एवं अधिवक्ता सतीश कुमार दुबे मामले का निस्तारण करेंगे ।

पीठ संख्या तीन में अभिमन्यु कुमार (Abhimanyu Kumar) जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पंचम एवं अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार सिंह मामले का निस्तारण करेंगे । पीठ संख्या चार में अमरेश कुमार जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश छ्ह और अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय मामले का निस्तारण करेंगे ।

TAGGED:
Share This Article