खूंटी: रामनवमी त्योहार (Ram Navami Festival) को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में शनिवार को खूंटी थाना (Khunti Police Station) परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक में केंद्रीय रामनवमी महासमिति (Central Ram Navami General Committee) के पदाधिकारियों ने रामनवमी त्योहार के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों के बारे में जानकारी दी।
साथ ही इस दौरान साफ-सफाई के साथ ही बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की।
आपत्तिजनक गाना न बजाया
बैठक में निर्णय लिया गया कि रामनवमी की मुख्य शोभायात्रा और मंगलवारी जुलूस पूर्व निर्धारित पारंपरिक मार्गों से ही गुजरेगी।
SDO अनिकेत सचान ने त्योहार के दौरान बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने का भरोसा देते हुए लोगों से आपसी भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जुलूस (Procession) में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक गाना न बजाया जाए। बैठक का संचालन खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने किया।
बैठक में खूंटी BDO यूनिका शर्मा, एसडीपीओ अमित कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश, अंचलाधिकारी मधुश्री मिश्रा, जिप सदस्य सुशील सांगा सहित अन्य सदस्य और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।