हजारीबाग: 9 साल पहले जिस महिला की शादी हुई थी, उसकी 3 बेटियां थीं।
उसने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली या उसे जहर खिलाकर मार दिया गया, यह जांच का विषय है, लेकिन महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि बेटा ना होने के कारण पति, सास, ससुर, देवर और ननद ने उसे जहर खिलाकर मार डाला।
मामला हजारीबाग के मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र स्थित डंडई का है। मृतका भारती देवी का मायके अमनारी में है। उसकी शादी वर्ष 2014 में डंडई के सुजीत उर्फ मुन्ना साव के साथ हुई थी।
दोषियों को जल्द किया जाएगा अरेस्ट
इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराया गया।
फिर शव परिजनों के जिम्मे दे दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार (Arrest) किया जाएगा।
मरने के बाद दी गई मायके को सूचना
मायके वालों का आरोप है कि भारती को शुक्रवार की शाम को जहर (Poison) खिला दिया गया।
मरने के बाद उसका शव खेत में फेंक दिया गया। मायके को सूचना देकर कहा गया कि भारती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।
उसके बाद उसे अस्पताल (Hospital) लाकर भर्ती कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में मायके वालों का कहना था कि जिस व्यक्ति ने भर्ती किया था, उसे ही मृतका का शव दो, लेकिन वहां मृतका के ससुराल पक्ष (In-Laws Side) से एक भी व्यक्ति नहीं था।