China Covid-19 : दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने साल 2020 में दस्तक दी थी। गौरतलब है कि ये घातक Corona Virus सबसे पहले चीन (China) के वुहान शहर में पाया गया था।
अब 3 साल बाद The New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीनी अधिकारियों को वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) रोकने के लिए फटकार लगाई, जिससे Corona Virus के पैदा होने के बारे में पता चल सकता था।
अधिकतर देशों ने चीन को सुनाई खरी-खोटी
चीन पर COVID डेटा में बदलाव करने का आरोप लगता रहा है। दुनियाभर के देशों से चीन ने लगातार खरी-खोटी सुनी है।
ज्यादातर देशों ने COVID वायरस के लिए चीन को ही दोषी ठहराया। चीन ने COVID की सबसे पहले जानकारी 31 दिसंबर 2019 को दी थी।
WHO ने चीनी अधिकारी से किया सवाल
WHO ने शुक्रवार (17 मार्च) को चीनी अधिकारी से तीन साल पहले डेटा का खुलासा नहीं करने के कारणों के बारे में पूछा।
इससे पहले कि डेटा इंटरनेट स्पेस (Data Internet Space) में गायब हो जाता, वायरस विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने Data को डाउनलोड (Download) किया और शोध का विश्लेषण करना शुरू कर दिया।
Data के विश्लेषण से पता चला कि महामारी अवैध रूप से रैकून कुत्तों से शुरू से हुई थी, जिसने चीन के वुहान हुआनान सीफूड होलसेल मार्केट में इंसानों को संक्रमित किया।
The New York Times के अनुसार जब विशेषज्ञों ने अपने चीनी समकक्षों के साथ विश्लेषण पर सहयोग करने की पेशकश की तो टीम अंतिम परिणाम तक नहीं पहुंच सकी क्योंकि वैज्ञानिक डेटाबेस (Scientific Database) से जीन अनुक्रम हटा दिए गए थे।
3 साल पहले गायब किए गए सबूतों को पेश करने की आवश्यकता
WHO के डायरेक्टर डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने कहा कि चीन को तीन साल पहले गायब किए गए सबूत को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय (International Community) के साथ शेयर करना चाहिए, क्योंकि ये हमारे लिए बहुत जरूरी है।
ये तब और भी जरूरी हो गई, जब विशेषज्ञ टीम (Expert Team) को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
रेकून कुत्ते का DNA हो सकता है कोरोनावायरस फैलने के पीछे की वजह
रिसर्च से ये बात पता चलती है कि Corona Virus फैलाने के पीछे लोमड़ी जैसे दिखने वाले रेकून कुत्ते के DNA मेल खाता है।
इसी बीच नए Corona Virus के कुछ और सबूत वुहान बाजार से मिलें है, जो कुछ और तरह के जानवरों से जोड़कर देखा जा रहा है। इसे और भी लोग संक्रमित हो गए।