रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से शनिवार को झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) स्थित मुख्यमंत्री कक्ष (Chief Minister’s Room) में श्रीश्री महावीर मंडल निवारनपुर तपोवन मंदिर (Tapovan Temple) रांची के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा Tapovan Temple के सुंदरीकरण के लिए 14 करोड़ 66 लाख रुपये आवंटित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
रामनवमी पूजा में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित
मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने तपोवन मंदिर के सुंदरीकरण शिलान्यास कार्यक्रम तथा रामनवमी पूजा (Ram Navami Puja) में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सुशील दुबे, राजीव रंजन राजू, अभिषेक कुमार, बमबम सिंह, राजेश गुड़िया, बॉबी खुराना, रवि शर्मा, अजय दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।