मेदिनीनगर: जिले के दो स्थानों से शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई।
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से टीकाकरण की शुरुआत हुई।
इस दौरान लाभुक स्वास्थकर्मियों को कोविशील्ड टीका का पहला डोज दिया गया।
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारी नागेश्वर दुबे को पहला टीका दिया गया।
इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी, डीआरसीएचओ डॉ.अनिल कुमार को टीका दिया गया।
इसके साथ ही 100 स्वास्थकर्मियों को टीका का पहला डोज पड़ा।
चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कुंती देवी एवं लाडले हसन के साथ 100 स्वास्थकर्मियों को कोविशील्ड टीका दिया गया।
व्यवस्थाओं को बारिकी से देखा और उससे संबंधित पूरी जानकारी लेते हुए टीकाकरण के लिए पूरे प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है।
इसके लिए जिले में पूरी तैयारियां है। टीकाकरण के दौरान प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है।
जिले में आज दो जगह से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है, जहां 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है।
सभी लोग उत्साहित हैं। सबकुछ अच्छा चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण किया जा रहा है। यह टीका पूरी तरह से कारगर है।
इसे लेकर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी से टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की।
साथ ही टीकाकरण कराने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी।
कोविशील्ड टीका लेने के बाद सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी ने कहा कि कोविशील्ड का टीका लेने से उन्हें किसी तरह की कोई समस्या या तकलीफ नहीं हुई।
उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों एवं आमजनों से अपील कि की गोविन पोर्टल पर जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है और उनका नाम आ रहा है तो वे टीकाकरण के लिए आगे आएं।
उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को 16 जनवरी को पहला डोज का टीका पड़ा है, उन्हें 14 फरवरी को टीका का दूसरा डोज लगाया जायेगा।