रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में रविवार को H3N2 वायरस (H3N2 Virus) के दूसरे मरीज की पहचान हुई है।
चार साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के आइसीयू में आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उसकी हालत स्थिर है।
बच्ची को सर्दी-खांसी की शिकायत
रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के डॉ. राजेश ने बताया कि तीन दिन पहले बच्ची में न्यूमोनिया के लक्षण देखते हुए एडमिट कराया गया था। बच्ची को सर्दी-खांसी की शिकायत थी। उसका टेस्ट (Test) कराया गया तो इंफ्लुएंजा की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि चूंकि कोरोना और इंफ्लुएंजा (Corona and Influenza) दोनों के लक्षण एक जैसे हैं। ऐसे में राज्यभर में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। इसलिए सर्दी-खांसी को हल्के में लेने की बजाय तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। जमशेदपुर (Jamshedpur) में मिला पहला मरीज
मार्च को TMH में भर्ती कराया गया
राज्य में H3N2 संक्रमण का पहला मरीज जमशेदपुर में मिला। जमशेदपुर के साकची की रहने वाली 68 वर्षीय महिला संक्रमित है।
डॉक्टरों के मुताबिक उसका फेफड़ा 35 प्रतिशत से अधिक खराब हो चुका है। महिला को 13 मार्च से बुखार, खांसी और सांस फूलने की समस्या हो रही थी। 16 मार्च को TMH में भर्ती कराया गया था, जहां से सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
पीड़ित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि संभावित लक्षण वाले छह मरीजों के सैंपल जांच के लिए माइक्रो वायरोलॉजी लैब में भेजे गए थे। इनमें महिला मरीज में वायरस की पुष्टि हुई।
महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के चार अन्य सदस्यों को भी जिला सर्विलांस विभाग ने घर में आइसोलेट कर दिया है। उनके सैंपल भी लिए गए हैं। इनमें से दो लोगों को हल्की सर्दी-खांसी है। पीड़ित महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
RIMS को ऐसे दो सौ मरीजों की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन किट मिल गया
राज्य में H3N2 संक्रमण के मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। अब RIMS में भी इस संक्रमण के मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए जा सकेंगे। RIMS को ऐसे दो सौ मरीजों की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन किट मिल गया है।
अब यहां भी सैंपल कलेक्शन हो सकेगा। यहीं जांच भी हो जाएगी। हालांकि जांच किट मिलने के बाद भी RIMS में जांच शुरू हुई हो सकी है।
RIMS को मिला 200 जांच किट, 44 बेड सुरक्षित
स्वास्थ्य सचिव (Health Secretary) की ओर से सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिलों के अस्पतालों को भी अलर्ट मोड (Alert Mode) में रहने को कहा है। रिम्स और सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पूरी तरह से तैयार है।
खतरे की आशंका को देखते हुए RIMS में 24 और सदर अस्पताल रांची में 20 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। रांची सदर अस्पताल के नए भवन में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है।
यहां ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, एचएफएनसी आदि की व्यवस्था की गई है। वहीं RIMS प्रबंधन के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड में 24 बेड सुरक्षित रखे गए हैं।
कोरोना के लक्षण
सूखी खांसी, कमजोरी, नाक बहना, बुखार
इंफ्लुएंजा के लक्षण
Fever, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बदन दर्द, कमजोरी
इन बातों का रखें ध्यान
मास्क (Mask) से मुंह और नाक को ढंकें। खांसते या छींकते वक्त रुमाल से नाक और मुंह को ढंके। इधर-उधर थूकने से बचें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर Mask का प्रयोग करें। भीड़ वाली जगहों में जाने से बचें।
आंखों और नाक को छूने से बचें। हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। हाथ मिलाने से बचें। लक्षण दिखने पर प्रारंभिक सूचना दें। ग्रसित लोगों (People Affected) से संपर्क में न आएं। सांस की बीमारी हो तो अलर्ट रहें। डॉक्टर की सलाह के बिना दवा न लें और बाहर से आने वालों से सतर्क रहें।