धनबाद: धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) के गुरपा स्टेशन (Gurpa Station) के समीप 19 मार्च की सुबह करीब 6 बजे Dhanbad Railway Division के गुरपा स्टेशन के पास अचानक एक मालगाड़ी के पहिए में हिट एक्सल होने के कारण ब्रेकडाउन (Break Down) हो गया।
इससे अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी हजारीबाग से कोयला लेकर गया रेलवे जंक्शन की ओर जा रही थी।
घटना के बाद मालगाड़ी का पहिया ठीक करने के लिए गोमो से दुर्घटना (Accident) वैन भेजी गई। उसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक हो सका।