जमशेदपुर: कुंवारा युवक (Bachelor Boy) 2 बच्चों की मां से कर रहा था प्रेम। जब घर वालों को प्रत्यक्ष पता चला तो शनिवार को प्रेमी को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया।
मामला घाटशिला के गालूडीह थाना (Galudih Police Station) क्षेत्र की जोड़सा पंचायत के जोड़सा गांव का है।
घटना की सूचना पर गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची और दोनों को थाने ले गई।
थाने में पति बच्चों को देखते हुए आपसी सहमति (Mutual Consent) से पत्नी को फिर अपने घर रखने को तैयार हो गया।
ऐसे पता चला प्रेम प्रसंग का मामला
जोड़सा निवासी देवाशीष पात्र अपनी पत्नी और दो बच्चे के साथ शुक्रवार की रात को खा पीकर सो गया।
शनिवार सुबह 3 बजे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर देवाशीष की नींद खुल गई। उसने देखा बच्चा अकेला है और मां घर पर नहीं है।
बाहर निकल कर खोज ही रहा था, तभी देखा कि उसकी पत्नी एक अर्धनिर्मित आवास (Semi Manufactured Housing) से बाहर निकल रही है।
उसके पीछे उसी घर से उसका प्रेमी निमाई गोराई भी बाहर निकल कर भाग रहा था। पति ने प्रेमी को पकड़ने की कोशिश की, पर वह फरार हो गया।
अंततः बच्चों को देखकर पति ने पत्नी को रखने का फैसला किया
इधर उसकी पत्नी मौका मिलते ही गालूडीह की तरफ पैदल ही भाग निकली। परिवार के सदस्यों ने दोनों को स्टेशन से पकड़कर जोड़सा गांव (Jodsa Village) लाया।
उसके बाद प्रेमी को लोगों ने पेड़ में बांध दिया। सूचना के बाद गालूडीह पुलिस भी मौके पर पहुंच कर दोनों को रस्सी से खुलवाया और दोनों को गालूडीह थाना (Galudih Police Station) ले गई।
थाने में पति ने छोटे-छोटे बच्चों को देखते हुए आपसी सहमति के बाद पत्नी को रखने को राजी हुआ।
कहा कि युवक निमाई गोराई लिखित दे कि फिर कभी इसकी घर तरफ रुख ख नहीं करेगा। निमाई गोराई भी जोड़सा गांव का है। वह टिस्को में ट्रेनिंग (Training) करता है।