देवघर : मुंबई के मालवणी थाने (Malvani Police Station) की तीन सदस्यों की पुलिस टीम रविवार को साइबर अपराधियों की तलाश में देवघर के सारठ पहुंची।
यहां के विभिन्न गांवों में स्थानीय पुलिस की मदद से अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी (Raid) की।
200000 की ठगी का मामला
मालवणी थाने के ASI अनुराग दीक्षित ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र से वर्ष 2021 में लगभग 2 लाख रुपए की ठगी हुई थी।
जांच में आरोपी का लोकेशन सारठ थाना क्षेत्र पाया गया। उसी मामले को लेकर थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है।
समाचार (News) लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली थी।