रांची पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ मामले में एक को पकड़ा

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रहमत नगर स्थित उसके मकान की घेराबंदी कर पकड़ा

News Update
1 Min Read

रांची: इटकी पुलिस (Itki Police) ने नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ और फोटो वायरल (Photo Viral) करने के आरोपी को गिरफ्तार की है।

फरार आरोपी आफताब उर्फ बाबू इटकी के ही रहमत नगर का रहनेवाला है।

चार वर्षों से था फरार

थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि दी है कि आफताब के विरुद्ध POCSO और आईटी एक्ट (IT Act) के तहत कांड संख्या 4/19 दर्ज है।

वह 4 वर्षों से फरार था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रहमत नगर स्थित उसके मकान की घेराबंदी कर पकड़ा।

Share This Article