रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में सोमवार को बजट अनुदान मांग (Budget Demand for Grants) पर सरकार की ओर से जवाब देने के क्रम में स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरयू राय (Saryu Rai) साबित कर दें कि मैंने ₹1 भी प्रोत्साहन राशि ली है तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।
मंत्री ने आगे कहा ‘सरयू राय जी आप के डर से और आपके डराने से हर कोई नहीं डर सकता है।
आप के आधार पर सिस्टम (System) नहीं चल सकता है। ऐसा नहीं है कि इस धरती पर आप ही एक ईमानदार हैं और सारे बेईमान हैं।”
ट्रेजरी बंद होने के कारण मंत्री के खाते में नहीं जा सका पैसा
मंत्री ने कहा कि ट्रेजरी बंद (Treasury Closed) हो गया, इस कारण मंत्री के खाते में पैसा नहीं गया। आखिर आप चाहते क्या हैं, यह सदन को स्पष्ट करें।
आप जज नहीं हैं। कभी आप सरकार के पक्ष में बोलते हैं। कभी आप सरकार के खिलाफ बोलते हैं। हम कोई भी काम करते हैं तो आपके पेट में दर्द होने लगता है।
इसलिए आदरणीय सरयू राय जी आप अपनी नसीहत अपने पास रखें। हम लोग डरने वाले नहीं हैं।