हजारीबाग: रामनवमी (Ram Navami) से पहले मंगलवार को मंगला जुलूस (Mangala Procession) निकलेगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने खासी तैयारी की है। DJ बजाने पर पाबंदी रहेगी।
पूर्व निर्धारित रुट (Scheduled Route) से जुलूस निकाला जाएगा। धारा 144 भी लागू रहेगी। जुलूस के रुट पर 26 जगहों पर ड्रॉप गेट व बैरियर बनाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 5000 जवानों के साथ 750 मजिस्ट्रेट (Magistrate) तैनात रहेंगे।
30 मार्च से 1 अप्रैल तक ब्लड बैंक खुला रहेगा
हजारीबाग शहरी क्षेत्र में 91 अखाड़े हैं। अखाड़ों से सहयोग करने की अपील की गई है। रामनवमी (Ram Navami) पर 30 से 1 अप्रैल तक शराब दुकानें और 30 मार्च से 2 अप्रैल तक सिनेमा घर बंद रहेंगे। 30 मार्च से 1 अप्रैल तक ब्लड बैंक (Blood Bank) खुला रहेगा।
इधर, धारा 144 लगने, DJ नहीं बजाने और भक्तों पर केस दर्ज करने के विरोध में 5वें दिन भी अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे इंजीनियर अमन ने कहा कि प्रशासन 9 नामजद व 200 लोगों पर दर्ज मामला वापस नहीं लेता, तब तक यह जारी रहेगा।
100 से अधिक CCTV से निगरानी होगी
DC नैंसी सहाय व SP चौथे मनोज रतन ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरा और 100 से अधिक CCTV से निगरानी होगी।
रामनवमी जुलूस के दौरान घायल व्यक्तियों, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सभी स्वास्थ्य केन्द्रों (Health Centers) में विशेष व्यवस्था रखने को कहा गया है।