गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना (Bagodar Police Station) क्षेत्र के मंझलाडीह में पुरानी जीटी रोड (GT Road) पर मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
मृतक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी 60 वर्षीय हबीब अंसारी के रूप में हुई है।
दुर्घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।
गंभीर रूप से घायल
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हबीब अंसारी बगोदर आया था। वह अटका जाने के लिए मंझलाडीह के पास ऑटो (Auto) पकड़ने के लिए जा रहा था।
इसी बीच अटका की तरफ जा रही अनियंत्रित पिकअप वैन (Pickup Van) ने उसे धक्का मार दिया। जिसमें हबीब गंभीर रूप से घायल हो गया।