रांची: Jharkhand Assembly के बजट सत्र (Budget Session) में मंगलवार को BJP विधायकों ने जमकर हंगामा किया। सदन प्रारंभ होते ही हंगामा शुरू हुआ।
इसके कारण अध्यक्ष ने इसे 12:00 बजे के लिए स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही 12.06 बजे दोबारा शुरू होते ही BJP विधायक वेल में आकर फिर हंगामा करने लगे।
हजारीबाग में रामनवमी के दौरान DJ पर प्रतिबंध और धारा 144 लगाने के खिलाफ विधायक हंगामा कर रहे थे।
जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा जारी निर्देश को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे थे MLA
BJP विधायक जय श्री राम (Jai Shri Ram) के नारे लगा रहे थे। Speaker बार-बार विधायकों से अपने-अपने आसन पर बैठने का आग्रह कर रहे थे, लेकिन हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच स्पीकर ने शून्यकाल (Zero Hour) लिया।
बिना DJ भी निकल सकता है जुलूस
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह (Deepika Pandey Singh) ने कहा कि कहां पर रामनवमी मनाने पर रोक लगी है।
क्या राम जी ने इनको सपने में आकर कहा है। बिना DJ के भी जुलूस निकल सकता है। क्या भगवान ने कहा है कि DJ बजाकर ही जुलूस निकाला जाए।