हजारीबाग: यातायात विभाग (Traffic Department) ने परिवहन विभाग (Transport Department) की सहायता से मंगलवार को सड़कों पर नेम प्लेट लगाकर वाहनों को चलाने वाले वाहन चालकों खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस दौरान तीन दर्जन वाहनों पर 62,000 रुपये जुर्माना लगाया गया।
वाहन पर नेम प्लेट
यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर (Traffic Inspector in Charge) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन अनाधिकृत तौर पर अपने वाहन पर नेम प्लेट (Name Plate) लगाकर चलते हैं। उनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।