‘RRR’ Natu-Natu Songs : जब से ‘RRR’ Film के गाने नाटू-नाटू (Natu Natu) को Oscar मिला है तब से इस Oscar Winning Songs की दीवानगी सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखी जा रही है।
Social Media पर आए दिन इस गाने पर अलग-अलग तरह के Dance Video वायरल हो रहे हैं। इस गाने पर अब न्यू जर्सी से एक नया Video सामने आया है।
दिलचस्प बात यह है कि इस बार कोई Star या नामी हस्ती गाने पर Dance नहीं कर रहीं, बल्कि इस बार गाने की धुन पर कारों की लाइटें थिरकती नजर आ रही हैं।
गाने की धुन पर शानदार लाइट शो
इस वीडियो को आरआरआर मूवी के आधिकारिक Twitter Handle से साझा किया गया है। Video में देखा जा सकता है कि पार्किंग में करीब 50 कारें खड़ी हुई हैं। इस दौरान Natu Natu गाना बजता है।
सभी कारों की लाइट इस गाने की धुन से धुन मिलाते हुए Blink होती हैं। यह नजारा बेहद खूबसूरत है। Social Media पर यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
.@Teslalightshows light sync with the beats of #Oscar Winning Song #NaatuNaatu in New Jersey 🤩😍
Thanks for all the love. #RRRMovie @Tesla @elonmusk pic.twitter.com/wCJIY4sTyr
— RRR Movie (@RRRMovie) March 20, 2023
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस गाने को Share करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘Tesla Light Show! न्यू जर्सी (New Jersey) में ऑस्कर विनिंग गाने (Oscar Winning Songs) की बीट पर Lights कुछ इस तरह सिंक हुईं।
इस प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया।’ Video पर Users के काफी दिलचस्प कमेंट्स (Comments) आ रहे हैं। एक User ने लिखा, ‘यह भारत के लिए गर्व की बात है।’ एक अन्य User ने लिखा, ‘अदभुत नजारा।’ एक अन्य User ने लिखा, ‘इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ राजामौली को जाता है।’
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला ऑस्कर
बता दें कि नाटू नाटू (Natu Natu) गाने को हाल ही में 95th अकैडमी अवॉर्ड्स (Academy Awards) में Best Original Song Category में Oscar Award मिला है।
इस गाने पर जूनियर NTR और रामचरण ने शानदार डांस किया है। इन दोनों सितारों ने ही फिल्म में लीड रोल प्ले किया है। बता दें कि इस गाने का म्यूजिक MM कीरवानी ने दिया है। Lyrics चंद्र बोस (Chandra Bose) ने लिखे हैं।