पंजाब: 19 मार्च, रविवार को पंजाब (Punjab) के मानसा (Mansa) में दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की बरसी का आयोजन किया गया।
इस दौरान Sidhu Moosewala के पिता बलकौर सिंह ने जहां पंजाब सरकार (Punjab Government) पर निशाना साधा तो वहीं उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि अगर योगी होते तो बेटे की हत्या नहीं होता और न ही पंजाब (Punjab) का ये हाल होता। योगी ने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से साफ किया है। उन्होंने आगे कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सभी लोग योगी के नाम पर वोट डालने को मजबूर हो जाएंगे।
लॉरेंस का इंटरव्यू देख भड़के बलकौर सिंह
बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने कहा कि जिस दिन से उस पापी (Lawrence) का Interview जेल से देखा है… ऐसा लगा कि एक बार फिर से बेटे का कत्ल हो गया है।
उन्होंने कहा कि गैंगस्टर खुद Sidhu की मौत की जिम्मेदारी ले रहा है और Police उसके सामने घुटने टेक रही हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि उन्होंने चीन और कारगिल बॉर्डर पर -30 डिग्री तापमान में Duty करके देशसेवा की है, उसका यह सिला रहा है
पंजाब को दिल्ली के सामने गिरवी रख दिया
बलकौर सिंह ने पंजाब (Punjab) के CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उन्होंने पंजाब को दिल्ली (Delhi) के सामने गिरवी रख दिया। प्रदेश के किसी भी मंत्री या CM में इतनी ताकत नहीं हैं कि खुलकर फैसला ले सकें।
आज पंजाब में Amritpal पर जो कार्रवाई की जा रही हैं यह भी देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की ओर से दी गई हिम्मत के बाद है। बलकौर सिंह ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस (Gangster Lawrence) की जेलों में ब्रांच चल रही हैं।
सिक्योरिटी न हटाई होती तो बेटा बच जाता
सिद्धू के माता-पिता का कहना है कि अगर बेटे की Security हटाने की खबर लीक (News Leak) न होती तो उनका बेटा बच सकता था। सरकार में शामिल एक सीनियर व्यक्ति (Senior Person) ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर डाला।
इससे बाद यह बात गैंगस्टरों (Gangsters) तक पहुंची और उनके बेटे की हत्या हुई। उसके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य लोगों और कलाकारों के नाम भी बताए हैं। इस मामले में मानसा पुलिस (Mansa Police) द्वारा गठित SIT जांच कर चुकी है।
दिल की बीमारी से ग्रसित है बलकौर सिंह
सिद्धू की हत्या के बाद से पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) की तबीयत ठीक नहीं रहती है। वह दिल की बीमारी (Heart Disease) का शिकार हो चुके है। उनका PGI से इलाज चल रहा है।
उनका कहना है कि अब खाली घर भी काटने का दौड़ता है। घर की दीवारें उनसे सवाल करती हैं। वह चाहते हैं कि उक्त दोषियों (Culprits) को कठोर सजा मिले।
उन्होंने दिसंबर में एलान किया था कि सरकार गैंगस्टर गोडी बराड़ (Gangster Godi Brar) को पकड़ने के लिए दो करोड़ का इनाम रखे। वह जमीन बेचकर इसके लिए रकम देने को तैयार हैं।