रांची: झारखंड (Jharkhand) में क्वालिटी एजुकेशन (Quality Education) के मद्देनजर चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने उत्कृष्ट विद्यालयों के कंसेप्ट को साकार करने का महती प्लान बनाया है।
सोमवार को इन विद्यालयों की प्रबंधन समिति (Management Committee) के सदस्यों का राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ। CM हेमंत सोरेन खुद मौजूद रहे। सम्मेलन में राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को बुलाया गया था।
सम्मेलन की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर की। उनके साथ विभागीय सचिव रवि कुमार, प्रधान सचिव वंदना डाडेल, सचिव विनय चौबे (Vinay Choubey) सहित शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
उत्कृष्ट विद्यालयों का CM खुद करेंगे औचक निरीक्षण
अपने संबोधन में CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि हमारी स्कूली व्यवस्था प्रबंधन समिति की देख-रेख में चलती है। इसलिए शिक्षा के विकास में विद्यालय प्रबंधन समिति (School Management Committee) की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा होती है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चार हजार से ज्यादा स्कूलों पर काम करना है। ऐसे में प्रबंधन समिति के सहयोग से स्कूलों का विकास संभव है। सरकार की मंशा है कि राज्य के सभी बच्चों को शिक्षित किया जाए।
इसीलिए वो खुद सभी उत्कृष्ट विद्यालयों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे। CM ने कहा कि आने वाले समय में मॉडल स्कूल का भी निर्माण किया जाएगा। झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) अपने राज्य के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हमेशा काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी।
राज्य में 35 से 36 हजार स्कूल होने के बावजूद शिक्षा स्तर काफी नीचे है, जो निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कोरोना काल की वजह से दो साल बर्बाद नहीं हुए होते तो आज उत्कृष्ट विद्यालयों (Excellent Schools) का सारा कार्य पूरा हो गया होता। अफसोस की जगह अब आगे बढ़ने की जरूरत है। अब इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने देनी है।
जल्द पूरा हो उत्कृष्ट विद्यालयों का काम
शिक्षा विभाग (Education Department) के सभी अधिकारियों को CM ने निर्देश दिया कि उत्कृष्ट विद्यालय का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
CM ने कहा कि विकसित राज्य की परिकल्पना तभी की जा सकती है, जब राज्य के सभी लोग शिक्षित हों।
जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय की वेबसाइट का CM ने किया उद्घाटन
बता दें कि चयनित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में सत्र 2023-24 से CBSE के आधार पर पढ़ाई होगी। बच्चों को अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाया जाएगा। सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और हेड मास्टर को IIM इंस्टीट्यूट (IIM Institute) में प्रशिक्षित किया जाएगा।
यह झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए सरकार उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए काम करने के लिए कटिबद्ध है। मौके पर CM ने उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय की वेबसाइट का उद्घाटन किया।
बच्चों और शिक्षकों ने रखी अपनी बात
कार्यक्रम में उपस्थित बाल MP प्राची और प्रिया ने बताया कि उन्हें काफी गर्व है कि वे उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा हैं। कार्यक्रम के दौरान चयनित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों, प्रबंधन समिति के सदस्यों और बच्चों ने भी अपनी-अपनी बातों को रखा।
स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव रवि कुमार ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत कर दी गई है। उत्कृष्ट विद्यालय में आई कमियों को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों से सहयोग की अपील की।