रांची/दुमका: संथाल परगना के शराब व्यवसायी (Liquor Baron) योगेंद्र तिवारी के दुमका स्थित ठिकाने पर मंगलवार की रात से जारी इनकम टैक्स (Income Tax) का सर्वे दूसरे दिन बुधवार को भी चल रहा है।
आयकर विभाग की टीम व्यवसायी के दुमका स्थित मैहर गार्डन होटल (Maihar Garden Hotel) सह विवाह भवन में सर्वे कर रही है।
सर्वे में क्या निकल कर अब तक सामने आया है, इसकी कुछ भी जानकारी नहीं मिल पा रही है।
15 सदस्यीय टीम कर रही सर्वे
जानकारी के मुताबिक, दुमका में Income Tax विभाग की 15 सदस्यीय टीम योगेंद्र तिवारी के Maihar Garden Hotel सह विवाह भवन (Wedding Hall) में जांच की जा रही है।
बता दें कि टीम मंगलवार शाम को दुमका पहुंची थी। इसमें विभाग के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। टीम देवघर और धनबाद से आई है।
तिवारी बंधुओं से इसके पहले ईडी की टीम भी कर चुकी है पूछताछ
जान लें कि तिवारी बंधुओं से इससे पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम भी एक बार पूछताछ कर चुकी है।
उनसे सिंडिकेट (Syndicate) के साथ मिलकर शराब कारोबार पर कब्जा जमाने के मामले में पूछताछ की गई थी।
इस मामले में उनकी भूमिका की जांच अभी भी जारी है।