साहिबगंज: बेटे को शक होता है कि उसकी मां का किसी पुरुष से अवैध संबंध (Illicit Relation) है।
इसे लेकर वह आक्रोश की सीमा को पार कर जाता है और 20 मार्च को उस पुरुष को तेजधार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार देता है।
मामला साहिबगंज (Sahibganj) जिले में तालझारी थाना क्षेत्र की बड़ी भगियामारी पंचायत के जमनी फाटक ऊपर टोला गांव (Tola Village) का है। मृतक का नाम मदन हेंब्रम है।
वह जमनी फाटक ऊपर टोला गांव में ही अपने जीजा के घर वर्षों से रह रहा था। मृतक का जीजा ग्राम प्रधान (Head of Village) लखन सोरेन है। उसने ही पुलिस को सूचना दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए साहिबगंज भेज दिया है।
तालझारी थाना (Taljhari Police Station) प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू ने बताया कि कांड संख्या 21/23 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।