रांची: Jharkhand Assembly के बजट सत्र (Budget Session) के अंतिम दिन गुरुवार को मोदी सरनेम (Modi Surname) पर विवादित बयान देने के मामले में सूरत कोर्ट (Surat Court) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो साल की सजा दिए जाने पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ।
सत्ता पक्ष और विपक्ष (Ruling Party and Opposition) हंगामा करते हुए वेल में आ गए। नारेबाजी होने लगी। हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन को स्पीकर ने 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
BJP के इशारे पर सूरत कोर्ट ने यह कार्रवाई की: प्रदीप यादव
इस बीच MLA प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) ने कहा कि लोकतंत्र में BJP के इशारे पर बोलने की स्वतंत्रता का गला घोंटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि BJP के इशारे पर सूरत कोर्ट (Surat Court) ने यह कार्रवाई की है।
इसके बाद सत्ता पक्ष के MLA वेल में आकर हंगामा करने लगे। विपक्ष के MLA भी विरोध में वेल में आकर हंगामा करने लगे। उन्होंने कहा कि BJP की हिटलरशाही नहीं चलेगी।
मोदी सरनेम विवाद में सूरत कोर्ट ने फैसला सुनाया
उल्लेखनीय है कि मोदी सरनेम विवाद में गुरुवार को सूरत कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को इस मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई। हालांकि, अदालत ने फैसला सुनाने के बाद उन्हें जमानत दे दी है।