धनबाद: बाघमारा पुलिस अनुमंडल (Baghmara Police Subdivision) के तेतुलमारी थाना (Tetulmari Police Station) क्षेत्र में गुरूवार अहले सुबह कोयला के अवैध खनन (Illegal Mining) के दौरान हुए हादसा में चार मजदूरों की मौत हो गई है।
हालांकि अभी तक BCCL अधिकारी, पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने घटना की पुष्टि नहीं किया है और ना ही पीड़ित परिवार का कोई सदस्य ही सामने आ रहा है। जानकार कहते हैं कि किसी रतिलाल के चेले रिंकू और पप्पू के द्वारा वहां अवैध खनन कराया जा रहा था।
हादसा के बाद ग्रामीण शव लेकर भाग निकले
सुबह BS माइनिंग आउट सोर्सिंग उत्खनन परियोजना (BS Mining Outsourcing Excavation Project) के समीप ही रिंकू, पप्पू के द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन के दौरान चाल गिरने से चार मजदूरों की दबकर मौत हो गई।
कहा जा रहा है कि सभी प्रभावित लोग समीप के बस्ती के ही थे। हादसा के बाद ग्रामीण शव (Dead Body) लेकर भाग निकले।
BCCL अधिकारी घटना के संदर्भ में कुछ नहीं बोल रहे
जिस स्थल पर हादसा घटने की बात कही जा रही है, वहां आज BCCL के द्वारा डोजरिंग भी कराया तो जा रहा है लेकिन BCCL अधिकारी घटना के संदर्भ में कुछ नहीं बोल रहे।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार या BCCL प्रबंधन के द्वारा इस तरह की घटना की सूचना नही दी गई है।