रांची: Jharkhand Assembly के बजट सत्र (Budget Session) के अंतिम दिन गुरुवार को भोजनावकाश (Lunch Break) के बाद सत्ता और विपक्ष के हंगामे के बीच राज्य सरकार ने 6 विधेयक वापस ले लिए जबकि इटकी ट्यूबरोकुलोसिस सेनेटोरियम (Itki Tuberculosis Sanatorium) (रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग) (संशोधन) विधेयक-2023 सदन से पारित हुआ।
इन विधेयकों को वापस लिया गया
-औद्योगिक विवाद (झारखंड संशोधन) विधेयक 2018
-झारखंड ठेका मजदूर विनियम एवं उन्मूलन (Jharkhand Amendment) विधेयक 2015
-बिहार औद्योगिक राष्ट्रीय एवं उत्सव अवकाश (Bihar Industrial National and Festival Holiday) और आकस्मिक छुट्टी झारखंड संशोधन विधेयक 2015
-झारखंड दुकान एवं प्रतिष्ठान (संशोधन) विधेयक 2018
-झारखंड श्रम विधियां (संशोधन) एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम विधेयक 2018
-कारखाना (झारखंड संशोधन) विधेयक 2019