चतरा: Chatra Sadar Hospital में जन्म लेने के बाद बेच दिया गया नवजात बच्चा (Newborn Baby) बोकारो के पेटरवार से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल और ₹1,64,000 बरामद हुए हैं। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर SDPO अविनाश कुमार ने यह जानकारी दी।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपियों में चतरा जिले के सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र निवासी डिम्पल देवी, आशा देवी, मालती देवी, रामानंद कुमार, बोकारो जिले के आनंद प्रकाश जयसवाल उर्फ मोनू, सरोज कुमार, चंदन कुमार, रजनीकांत साव, हजारीबाग जिले के उपेद्र कुमार, रीना देवी, रामगढ़ जिले के सारू देवी शामिल हैं।
चतरा डीसी को 21 मार्च को मिली थी सूचना
SDPO अविनाश कुमार ने बताया कि 21 मार्च को चतरा DC अबु इमरान को सूचना प्राप्त हुई थी कि 18 मार्च को प्रसव के कुछ घंटे बाद ही एक महिला ने अपने नवजात बच्चे को बेच दिया है।
सूचना DC ने चतरा एसपी को दी। SP ने चतरा SDPO अविनाश कुमार के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम बनाई।
टीम ने बोकारो से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद इस मामले से जुड़े 11 आरोपियों को भी पकड़ लिया गया।