सरहुल की शोभायात्रा आज, फटाफट निपटा लें काम, इतने बजे से बाधित रहेगी बिजली

रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि जरूरत के अनुसार ही पावर कट करें।

Central Desk
2 Min Read

रांची : राजधानी Ranchi के विभिन्न इलाकों से आज सरहुल की शोभायात्रा (Sarhul Procession) निकलेगी।

इसे लेकर 24 मार्च को दिन में 2 बजे से जुलूस की वापसी तक विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति बाधित (Power Supply Interrupted) रहेगी।

ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से किया जाएगा। रांची GM पीके श्रीवास्तव ( PK Srivastava) ने निगम के अभियंताओं को निर्देश दिया है कि जरूरत के अनुसार ही पावर कट (Power Cut) करें।

सरहुल की शोभायात्रा आज, फटाफट निपटा लें काम, इतने बजे से बाधित रहेगी बिजली Sarhul's procession today, finish the work quickly, electricity will be interrupted from this time

अभियंता संबंधित क्षेत्र के थाने से संपर्क में रहते हुए अपने-अपने क्षेत्र में Power Cut पर निर्णय लें।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिस क्षेत्र से जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकलती है, उन क्षेत्रों में बिना कारण Power Cut से बचें।

मेन रोड, लालपुर, हरमू, बरियातू, रातू रोड, अरगोड़ा, सिरम टोली, बहुबाजार, अपर बाजार, कोकर, मोरहाबादी इलाके में जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रह सकती है।

यह भी निर्देश दिया गया है कि जुलूस निकलने और वापसी तक थाने की अनुमति से Power Cut और बहाल किया जाए।

सरहुल की शोभायात्रा आज, फटाफट निपटा लें काम, इतने बजे से बाधित रहेगी बिजली Sarhul's procession today, finish the work quickly, electricity will be interrupted from this time

दोपहर 12 बजे से वाहनों की नो एंट्री

प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट में जुलूस में शामिल वाहनों का प्रवेश होगा। इस रूट में सामान्य वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

MG रोड, रेडियम रोड, क्लब रोड (Club Road) सहित अन्य रूट में जुलूस में शामिल वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। सुबह में बड़े वाहनों का प्रवेश भी शहर में नहीं हाेगा।

सरहुल की शोभायात्रा आज, फटाफट निपटा लें काम, इतने बजे से बाधित रहेगी बिजली Sarhul's procession today, finish the work quickly, electricity will be interrupted from this time

ट्रैफिक एसपी ने जारी किया रूट चार्ज

हजारीबाग, जमशेदपुर, लोहरदगा और गुमला रूट के वाहनों का आवागमन Ring Road से होकर होगा।

DC के निर्देश के बाद ट्रैफिक SP (Traffic SP) हारिस बिन जमा ने रूट चार्ज (Route Charge) जारी कर दिया है।

इधर, DC और SSP ने संयुक्तादेश जारी करते हुए सरहुल के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 60 मजिस्ट्रेट और 300 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। सभी थाना क्षेत्रों में 10 गश्ती दलों को तैनात किया गया है।

Share This Article