नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, शुक्रवार को बीते 24 घंटों में भारत (India) में COVID-19 के 1,249 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं दो की मौतें भी हुई हैं। देश का कुल सक्रिय केसलोड बढ़कर 7,927 हो गया है, जो कुल का 0.02 प्रतिशत है। गुजरात (Gujarat) और कर्नाटक (Karnataka) से कोरोना (Corona) से दो मरीजों (Patients) की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,818 हो गई है।
इसी अवधि में 925 मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके चलते ठीक होने वाले संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की कुल संख्या 4,41,61,922 हो गई है। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.79 प्रतिशत है।
H3N2 वायरस से संक्रमण के मामलों में भी तेजी
इस बीच, डेली और वीकली पॉजिटिविटिी रेट (Weekly Positivity Rate) क्रमश: 1.19 प्रतिशत और 1.14 प्रतिशत रही। साथ ही इसी अवधि (Duration) में, देश भर में कुल 1,05,316 टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 92.07 करोड़ से अधिक हो गई।
मंत्रालय (Ministry) ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक, भारत (India) ने पिछले 24 घंटों में 6,117 डोज सहित कुल 220.65 करोड़ टीके (Vaccine) लगाए हैं। एक तरफ जहां Corona के बढ़ते मामले लोगों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।
वहीं दूसरी तरफ H3N2 वायरस (H3N2 Virus) से संक्रमण के मामलों में भी तेजी देखने को मिल रही है. झारखंड (Jharkhand), पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में संक्रमण के मामलों की पुष्टि की गई है जो कि धीरे धीरे कर बढ़ते ही जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे मामले
इसी कड़ी में बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के 83 मामलों की पुष्टि की गई थी। वहीं महाराष्ट्र (Maharastra) में 280 नए मामलों की पुष्टि की गई थी।
अकेले मुंबई (Mumbai) में कोरोना के 61 नए मरीज मिले थे। बता दें कि महाराष्ट्र में संक्रमण से एक शख्स की मौत भी हुई थी। वहीं दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की गई थी।
देश में बार बार कोरोना के बढ़ते मामले डराने का काम कर रहे हैं। हालांकि सरकार द्वारा इस बाबत दिशानिर्देश (Guidance) जारी करते हुए 6 राज्यों को अलर्ट भी किया गया था।