रांची: Jharkhand की राजधानी रांची में नया राशन कार्ड (Ration card) बनवाने अथवा कार्ड में नया नाम जोड़ने के नाम पर अवैध वसूली (Illegal Recovery) के कई मामले सामने आए हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए डिस्टिक सप्लाई ऑफिसर यानी जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) ने आम लोगों से अपील की है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ तुरंत शिकायत करें।
किसी को भी पैसे न दें। उन्होंने शिकायत के लिए एक नंबर जारी किया है। कहा कि यदि नये राशन कार्ड बनाने को लेकर कोई Illegal Recovery करता है, तो इसकी शिकायत मोबाइल नंबर 9798189436 पर कर सकते हैं।
शिकायत के आधार पर Illegal Recovery करने वाले प्रज्ञा केंद्र संचालकों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
ऑनलाइन आवेदन शुल्क ही वैध
जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि जानकारी के अभाव में आम नागरिक से प्रज्ञा केंद्र संचालक (Pragya Center Director) ज्यादा पैसे वसूल लेते हैं।
प्रज्ञा केंद्र संचालकों का कार्य आम नागरिक को सेवा देना है। Pragya Center Director केवल ऑनलाइन (Online) आवेदन शुल्क ले सकते हैं।
नये राशन कार्ड बनाने और नाम जोड़ने का कार्य उपलब्ध रिक्तियां के अनूपरूप ही संभव होता है।
रिक्तियां होने के बाद स्वतः ही राशन कार्ड, नाम जोड़ने का आवेदन स्वीकृत हो जाएगा।