जैसलमेर: Rajasthan के जैसलमेर जिले (Jaisalmer) की पोकरण फील्ड फायरिंग (Pokhran Field Firing Range) रेंज में शुक्रवार को भारतीय सेना (Indian Army) का अभ्यास चल रहा था।
इस दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइलें मिसफायर (Misfire) होने की वजह से Jaisalmer में ही अलग-अलग स्थानों पर गिर गईं।
इनमें से दो का मलबा सेना को अब तक मिल चुका है। एक मिसाइल (Missile) के मलबे की तलाश अभी भी की जा रही है।
इससे अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
मिसफायर की वजह से आसमान में फटा तीनों मिसाइल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज (Pokhran Field Firing Range) में सेना का अभ्यास चल रहा था।
उसी दौरान जमीन से हवा में मार करने वाली तीन मिसाइलें दागी गई थीं।
तीनों ही मिसाइलें मिसफायर की वजह से आसमान में ही फट गईं। ये मिसाइलें Field Firing Range के बाहर जाकर गिर गईं।
सुनसान इलाकों में गिरा मलबा
इसमें से एक Missile का मलबा Field Firing Range के बाहर अजासर गांव के पास एक खेत मे मिला।
वहीं दूसरी Missile का मलबा सत्याय गांव से दूर सुनसान इलाके में मिला। मिसाइलों के मिस फायर से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
क्योंकि इन मिसाइलों का मलबा सुनसान इलाकों में गिरा था। तीसरी Missile की अभी भी तलाश जारी है।
सेना कर रही है जांच
सेना के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया PFFR में शुक्रवार को एक यूनिट के अभ्यास के दौरान जमीन से हवा में फायर करने वाली तीन मिसाइलें दागी गई थीं, जो मिसफायर हो गईं।
मिसाइल की उड़ान के दौरान Missile में सुरक्षित ब्लास्ट (Blast) हो गया। इसमें किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मिसाइलों में मिसफायर के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। अभी तक दो मिसाइलों का मलबा मिल गया है।
तीसरे Missile के मलबे की तलाश की जा रही है।