एक-दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष से देश का नहीं होगा भला: मायावती

इसके कारण ही गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की गंभीर समस्याओं को दूर करने की व्यापक जनहित, जन कल्याण व देश हित के जरूरी काम पर पूरा ध्यान नहीं देना अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है

News Desk
2 Min Read

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने शनिवार को Tweet के जरिए कांग्रेस (Congress) को वो बातें याद दिलायी है जो शायद वो भूल चुकी है।

इतना हीं नहीं Congress की तरह BJP पर भी स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है।

एक-दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष से देश का नहीं होगा भला: मायावती- Political hatred towards each other will not help the country: Mayawati

नफरत से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला: मायावती

मायावती ने अपने Tweet में कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को यह जरूर सोचना चाहिए कि सन 1975 में जो कुछ हुआ वह क्या सही था और अब उनके नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ जो कुछ हो रहा है वो भी कितना उचित ?

एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष (Political Hatred), नफरत आदि से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक-दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष से देश का नहीं होगा भला: मायावती- Political hatred towards each other will not help the country: Mayawati

BJP सरकार हर स्तर पर अधिकांश मामलों में स्वार्थ की राजनीति कर रही: मायावती

उन्होंने कहा कि अतः यह स्पष्ट है कि देश की आज़ादी (Freedom) के बाद बीते 75 वर्षों में यहां रही विभिन्न सरकारें अगर संविधान (Constitution) की पवित्र मंशा तथा लोकतांत्रिक मर्यादाओं व परंपराओं (Democratic Norms and Traditions) के अनुसार ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करती तो भारत वास्तव में अग्रणी व आदर्श मानवतावादी विकसित देश बन गया होता।

मायावती ने आखिरी Tweet में कहा कि पहले कांग्रेस व अब BJP सरकार हर स्तर पर अधिकांश मामलों में घोर स्वार्थ की राजनीति कर रही है।

इसके कारण ही गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की गंभीर समस्याओं को दूर करने की व्यापक जनहित, जन कल्याण व देश हित के जरूरी काम पर पूरा ध्यान नहीं देना अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।

TAGGED:
Share This Article