चिक्कबल्लापुर/नई दिल्ली: PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कर्नाटक (Karnataka) के चिक्कबल्लापुर (Chikkaballapur) में श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (SMSIMSR) का उद्घाटन किया।
इस मौके पर कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2023 से अपना कामकाज शुरू कर देगा
यह संस्थान श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमन एक्सीलेंस द्वारा Chikkaballapur के मुद्देनहल्ली में सत्य साई ग्राम में स्थापित किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र (Countryside) में स्थित यह संस्थान सभी को पूरी तरह से निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा (Free Medical Education) और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा। यह संस्थान शैक्षणिक वर्ष 2023 से अपना कामकाज शुरू कर देगा।
इससे पहले PM ने चिक्कबल्लापुर में महान अभियन्ता एवं राजनयिक सर M विश्वेश्वरैया की समाधि पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।