रांची: झारखंड (Jharkhand) में 80 उत्कृष्ट यानी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (School of Excellence) और 325 Block स्तर के मॉडल स्कूलों (Model Schools) में लगभग 3000 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। फिलहाल इस नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है।
झारखंड शिक्षा परियोजना (Jharkhand Education Project) की ओर से इस संबंध में जल्द जिलों को दिशा-निर्देश भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि विद्यालयों में कांट्रैक्ट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की होनी है। प्लस टू विद्यालय (Plus Two School) के लिए 27500 व हाईस्कूल के लिए 26250 प्रतिमाह मानदेय निर्धारित किया गया है।
इस वजह से फिलहाल रोकी गई नियुक्ति की प्रक्रिया
बता दें कि जिलों द्वारा नियुक्ति (Appointment) के लिए आवेदन भी आमंत्रित किया गया था। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा जिलास्तरीय नियुक्ति (District Level Appointment) में EWS के लिए 10% आरक्षण को स्वीकृति दे दी गई।
इसके बाद झारखंड शिक्षा परियोजना (Jharkhand Education Project) ने इस नियुक्ति को रोकने का निर्णय लिया है। अगले सप्ताह नये सिरे नियुक्त को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।
28 बालिका आवासीय विद्यालयों में भी नियुक्ति पर रोक
राज्य के 28 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों (Jharkhand Girls Residential Schools) में भी शिक्षकों की नियुक्ति पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
अब इसके लिए भी फिर से जिलों को पत्र जारी किया जाएगा। एक विद्यालय (School) में 11 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इनमें से चार शिक्षक की नियुक्ति (Teacher Appointment) कक्षा छह से आठ व सात शिक्षक की नियुक्ति कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए होगी।
10 अप्रैल तक पूरी करनी थी नियुक्ति
उत्कृष्ट और मॉडल विद्यालयों (Model Schools) में 10 अप्रैल तक शिक्षकों (Teachers) की नियुक्ति प्रक्रिया (Recruitment Process) पूरी करने का निर्देश दिया गया था।
अब फिर से प्रक्रिया शुरू होने की स्थिति में मई अंत तक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।