लातेहार: Latehar Police ने वाहन लुटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
अपराधी झारखंड और उड़ीसा के बॉर्डर एरिया (Border Area) से एक कंटेनर के चालक और उप चालक को अगवा कर कंटेनर को लूट लिया था।
पुलिस ने लूट कांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चालक और उप चालक (Deputy Driver) को भी सकुशल मुक्त करा लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सिकंदरा उत्तर प्रदेश निवासी राहुल यादव कोरापुट उड़ीसा निवासी चन्द्रशेखर गंगोरा, सानुबाबु टाकरी और सुरज पाणिग्राही शामिल है।
पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया
प्रेस वार्ता (Press Conference) में शनिवार को SP अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उडिसा और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से कुछ अपराधी एक कंटेनर को लूट कर रांची कुडू, होते हुए चन्दवा की ओर आ रहे हैं।
इस सूचना पर DSP संतोष कुमार मिश्र और पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी (Raid) अभियान चलाया।
चालक एवं खलासी का अपहरण
छापामारी दल ने चन्दवा थानान्तर्गत देवनद नदी के पास वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) प्रारंभ किया गया।
Vehicle Checking के कम में लूटा गया कंटेनर को बरामद किया गया। साथ ही लूट में शामिल एक व्यक्ति राहुल यादव जो गाड़ी लेकर भाग रहा था ,उसकी गिरफ्तारी की गयी।
राहुल यादव ने पूछताछ के क्रम में बताया कि इस कंटेनर की लूट अदक उडिसा के पास की गयी है। वाहन के चालक एवं खलासी को अपहरण कर भवानी पटना उड़ीसा ले जाया गया है।
लूट में शामिल अन्य अभियुक्त चन्दवा की ओर आने वाले है। इसके बाद पुलिस की टीम ने छापामारी अभियान (Raid Operation) चलाकर कार पर सवार होकर चंदवा की ओर आ रहे लूट कांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
SP ने बताया कि उड़ीसा पुलिस के समन्वय बनाकर पुलिस ने अगवा किए गए चालक और खलासी को भी सकुशल मुक्त (Safe Free) करा लिया।
[