नई दिल्ली: देश भर में बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) और फ्लू (Flu) के मामलों को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) काफी गंभीर है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने Advisory जारी की है।
इसमें लोगों से भीड़भाड़ और बंद स्थानों में Mask पहनने के लिए कहा गया है। साथ ही केंद्र सरकार (Central Government) कोरोना से निपटने के इंतजामों को लेकर 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर (National level) पर मॉक ड्रिल का भी आयोजन करेगी।
इसके लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई है।
आम लोगों को कई सलाह
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने कोरोना और फ्लू के मामलों को लेकर जारी एडवाइजरी में आम लोगों (Common People) को कई सलाह दी है। सरकार ने भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने के लिए कहा है।
केंद्र ने कहा है कि छींकते या खांसते समय नाक और मुंह (Nose and Mouth) को ढकने के लिए रूमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करें और हाथों की स्वच्छता बनाए रखें। लोगों को हाथों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी गई है।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज
इसी एडवाइजरी में सार्वजनिक स्थानों (Public Places) पर थूकने से परहेज (Abstinence) करने के साथ ही लोगों से जांच को बढ़ावा देने और लक्षणों की जल्द जानकारी देने के लिए भी कहा गया है। वहीं सांस की बीमारियों (Diseases) से पीड़ित होने पर व्यक्तिगत संपर्क को सीमित करने की भी सलाह दी गई है।
10 और 11 अप्रैल को होगा मॉक ड्रिल
साथ ही केंद्र सरकार (Central Government) कोरोना वायरस को लेकर 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन करेगी। मॉक ड्रिल (Mock Drill) में ICU बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने राज्यों के साथ 27 मार्च को शाम 4:30 बजे Video Conferencing के जरिए एक बैठक बुलाई है। इसी बैठक में मॉक ड्रिल से संबंधित सारी जानकारी साझा की जाएगी।
COVID-19 : सरकार की एडवाइजरी
Virus के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने सांस और हाथ की स्वच्छता के बारे में जागरूकता (Awareness) बढ़ाने के उद्देश्य से एक Advisory जारी की। इसमे कहा गया है:
बीमार और बुजुर्गों द्वारा भीड़भाड़ और खराब हवादार स्थानों से बचना।
स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के भीतर डॉक्टरों, Paramedics और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों (Health Workers) के साथ-साथ रोगियों और उनके परिचारकों द्वारा मास्क पहनना।
भीड़भाड़ वाली और बंद जगहों पर मास्क पहनना।
छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करना।
हाथों की स्वच्छता बनाए रखना। हाथों को बार-बार धोते रहें।
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जाए और लक्षणों होने पर जल्द जानकारी शेयर करें।
सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर सावधानी बरतने की जरूरत है।