रांची: Ranchi Civil Court ने मुंबई से रांची (Mumbai to Ranchi) आ रही फ्लाइट (Flight) में सिगरेट पीने वाली युवती ‘ऐश्वर्या राय’ (Aishwarya Rai) को जमानत दे दी है।
मामले में प्रधान न्यायायुक्त एके राय की अदालत ने में सुनवाई हुई। अदालत ने उसे दस-दस हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत दी है।
ऐश्वर्या को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जेल
Aishwarya की ओर से अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने बहस की। Aishwarya Rai जमशेदपुर (Jamshedpur) की रहने वाली है।
18 फरवरी को वह विमान के बाथरुम में सिगरेट पी रही थी। इस दौरान वीडियो भी बना रही थी।
विमान में धुएं की महक से उच्च तकनीक के लगे सेंसर से लाइट जलने लगी। विमान के चालक और क्रू-मेंबर्स (Crew Members) में अफरा-तफरी मच गई।
क्रू-मेंबर्स विमान के बाथरुम के पास पहुंचे लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इस पूरे प्रकरण के बाद रांची के एयरपोर्ट थाना (Ranchi Airport Police Station) में प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई थी।
इसके बाद ऐश्वर्या को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।