उदयपुर: Bageshwar Dham के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। धीरेंद्र शास्त्री पर भड़काउ भाषण (Hate Speech) देने का आरोप है।
उनके खिलाफ राजसमंद जिले (Rajsamand District) के कुम्भलगढ़ में दूसरे झंडे उतारने और भगवा झंडा (Saffron Flag) फहराने के मामले में दूसरी FIR दर्ज की गई है।
ये FIR राजसमंद जिले के केलवाड़ा में दर्ज की गई है। बागेश्वर धाम के खिलाफ 2 FIR दर्ज हो चुकी है। पहली FIR हाथीपोल पुलिस थाने में दर्ज हुई थी।
झंडे हटाने वाले 5 युवक गिरफ्तार
पंडित धीरेंद्र पर उदयपुर (Udaipur) में सभा में कुंभलगढ़ किले (Kumbhalgarh Fort) में लगे अन्य झंडे हटाने और भगवा झंडे (Saffron Flags) लगाने को लेकर भड़काउ भाषण देने का आरोप है।
SI अर्जुनलाल ने बताया कि वे रात को गश्त कर रहे थे। एक सफेद रंग की कार रूकी और 5 युवक उतरे। वे एक स्थल पर लगे झंडों को हटाने की कोशिश करने लगे।
पांचों Udaipur के रहने वाले थे और शराब के नषे में थे। पांचों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि सभा में धीरेंद्र शास्त्री ने ललकारा था कि कुंभलगढ़ में भगवा झंडे लगाए, वे इसलिए आए थे।