Itel Smartphorne : Popular Smartphone मेकर कंपनी आईटेल (Itel) ने भारतीय बाजार (Indian Market) में हाल ही में अपना सबसे किफायती स्मार्टफोन itel A60 लॉन्च किया है।
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 6.6 इंच का HD Display और Dual Setup Camera है।
इसके अलावा डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक (Fingerprint Sensor and Face Unlock) जैसी अन्य सुविधाएं भी हैं।
जानिए स्मार्टफोन की कीमत
अगर इस Smart Phone के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹5999 रखी है। यह स्मार्टफोन केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है।
स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- डॉन ब्लू, वर्ट मेंथे और सेफायर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
हैंडसेट को भारत में Online और Offline स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है।
फोन की बॉक्स में स्मार्टफोन के अलावा एक चार्जर, USB केबल, प्लास्टिक केस और सिम इजेक्टर पिन दी गई है।
इसके साथ ही आपको वारंटी कार्ड (Warranty Card) और यूजर गाइड जैसे डाक्यूमेंट्स भी मिल जाते हैं।
सस्ते कीमत पर मिल रहा है बड़ा डिस्प्ले
itel A60 स्मार्टफोन साइज में काफी बड़ा है। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले है, जो HD 1612 x 720 Pixel Resolution के साथ आता है।
डिस्प्ले पैनल में 267 PPI पिक्सेल डेंसिटी और एक वॉटर-ड्रॉप-शेप्ड नॉच (Water-Drop-Shaped Notch) है जिसमें सेल्फी कैमरा है।
इसके राइट साइड में लॉक-अनलॉक बटन (Lock-Unlock Button) के साथ वॉल्यूम रॉकर कीज मिलते हैं। जबकि लेफ्ट साइड में सिम ट्रे दी गई है।
बड़े साइज में दिया गया है कैमरा सेटअप
नीचे की तरफ माइक्रो USB चार्जिंग पोर्ट (Micro USB Charging Port) के साथ स्पीकर्स और माइक दिया गया है, वहीं ऊपर की तरफ 3.5 MM Headphone जैक मिल जाता है।
इसमें नॉन रिमूवेबल बैक पैनल (Non Removable Back Panel) मिलता है, जो दिखने में ग्लास पैनल जैसा लगता है, लेकिन असल में प्लास्टिक का है।
फोन का रियर कैमरा सेटअप (Rear Camera Setup) काफी बड़े साइज का है। इसमें डुअल रियर कैमरा के साथ एक LED फ्लैश और एक फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
एक साथ मिलकर यह Setup ऐसा दिखता है, जैसे फोन में 4 कैमरा दिए गए हों।
रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर
Itel के इस एंट्री-लेवल फोन में 1।4GHz क्वाड-कोर SC9832E प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है।
Handset में Micro SD card सपोर्ट भी है जिससे स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
खास बात है कि इसमें आप दो सिम और एक Micro SD card एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
मल्टीटास्किंग के लिए भी ठीक है यह स्मार्टफोन
फोन में Video Player से लेकर Facebook Lite, गैलरी और Xshare जैसे ऐप्स Pre-Installed मिलते हैं।
फोन बहुत तेजी से काम तो नहीं करता, लकिन कीमत को देखते हुए यह आसानी से मल्टी-टास्किंग (Multi-Tasking) कर पाता है।
इस प्राइस रेंज में आप बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते।
फ्रंट व रियर कैमरा
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप (Dual Rear Camera Setup) मिलता है। इसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा और एक VGA कैमरा शामिल है। Selfie and Video-Calling के लिए, 5MP कैमरा मिल जाता है।
दिया गया है Audio Note का भी फीचर
इसके कैमरा ऐप में Pro, Portrait, Panorama, Time Lapse, Night, Filter और Audio Note जैसे फीचर्स हैं।
इनमें सबसे खास Audio Note का फीचर है, जिसमें आप एक फोटो के साथ अपनी ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
बेहतरीन नहीं पर ठीक-ठाक तस्वीरें आती है कैमरे में
इसका 8 Megapixels का रियर कैमरा (Rear Camera) ठीक-ठाक तस्वीरें ले लेता है। हालांकि प्रोटेट मोड को औसत ही बताया जाएगा।
तस्वीरें क्लिक करने के बाद इसके Gallery App में ही एडिटिंग का ऑप्शन भी है, जहां आप लाइटिंग को बदल सकते हैं या फिल्टर अप्लाई कर सकते हैं।
फ्रंट कैमरे में दिए गए हैं ब्यूटी फीचर
इसका Front Camera काफी शानदार सेल्फी लेता है। इसमें ब्यूटी फीचर (Beauty Feature) भी दिया गया है, जहां आप खुद को और भी सुंदर दिखा सकते हैं और Social Media के लिए तैयार तस्वीरें ले सकते हैं।
Slow Motion Video भी कर सकते हैं रिकॉर्ड
वीडियो कैमरा (Video Camera) से आप अधिकतम 720p, और 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) कर सकते हैं।
इसमें Slow Motion वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा नहीं मिलती।
बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
हैंडसेट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 11 Go Edition के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में एलटीई सपोर्ट, Wifi, GPS, ब्लूटूथ और 3।5 mm ऑडियो जैक (Audio Jack) जैसे फीचर्स हैं।
फोन की बैटरी आसानी से 1.5 – 2 दिन चल जाती है।