रांची: 60 साल के Rape के एक आरोपी ने थाना हाजत में ही सुसाइड (Suicide) करने का प्रयास किया।
मगर, उसे बचा लिया गया। मामला रांची जिला के ठाकुर गांव थाना (Thakur Village Police Station) क्षेत्र का है।
हाजत में आरोपी द्वारा जैसे ही ऐसा करने का प्रयास किया गया, आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी (Policeman) उसे हॉस्पिटल (Hospital) ले गए। उसका इलाज किया जा रहा है।
विक्षिप्त युवती से रेप का आरोप
उक्त व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाली एक विक्षिप्त युवती के साथ Rape की घटना को अंजाम दिया।
ईसके बाद पुलिस ने पकड़ कर उसे थाना ले आई और हाजत में बंद कर दिया। इसके बाद उसने लूंगी को फाड़ कर उससे फांसी (Execute) लगाने की कोशिश की।