गुमला: गुमला के पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन आम जनता और पुलिस के बीच विश्वास बनाये रखने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
वे एक और अपराध,उग्रवाद व नक्सलवादियों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटे हुएं हैं तो प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर आम आदमी का विश्वास जीतने तथा जनता और पुलिस के बीच बेहतर रिश्ते बहाल करने का प्रयास कर रहें हैं।
उनकी कोशिश का सकारात्मक परिणाम भी निकल कर सामने आ रहा है।
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी ) अपने वजूद बचाने में लगा हुआ है।
श्री जनार्दनन ने शनिवार को भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र माड़ापानी, सरगांव, पीपी बामदा, कुटमा, मड़वा, आंजन गांव का दौरा करते हुए स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू हुए ।
गांव में उनके साथ बैठक की। उन्होंने ग्रामीणों से नक्सलवाद,उग्रवाद व अपराध समाप्त करने के लिए सहयोग करने व सटीक सूचना देने की अपील की।
उन्होंने नक्सलियों व उग्रवादियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो जान देने व जेल जाने के लिए तैयार रहें।
एसपी ने कहा कि इनामी नक्सली बुद्धेश्वर उरांव, रंथु उरांव, लजीम अंसारी व अन्य उग्रवादियों की जो भी सूचना है, पुलिस को दें ।
सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही सूचना देने वालों को इनाम की नकद राशि भी दी जायेगी ।
एसपी ने कहा कि अगर आज गांवों का विकास नहीं हुआ है तो इसके पीछे इन्हीं नक्सलियों का हाथ है जो विकास योजनाओं में लेवी की मांग को लेकर काम बाधित करते रहते हैं।
इसलिए ऐसे लोगों को हम छोड़ नहीं सकते हैं। उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि वे अपनी उर्जा का सकारात्मक उपयोग करें।
खेल,कृषि व अन्य क्षेत्रों में वे अपना नाम कमा सकते हैं।
यदि किसी को कोई समस्या है तो वे सीधे उनसे या अन्य पुलिस पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने गांवों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया।