झारखंड सचिवालय के 14 प्रशाखा पदाधिकारी प्रोन्नत, वर्तमान जगह पर ही पोस्टिंग

इस संबंध में कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड सचिवालय (Jharkhand Secretariat) के 14 प्रशाखा पदाधिकारियों को प्रोन्नत कर वर्तमान जगह उनकी पोस्टिंग (Posting) की गई है।

विभागीय प्रोन्नति समिति (Departmental Promotion Committee) की अनुशंसा के बाद विभाग ने यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया है।

इन्हें मिली है प्रोन्नति

राजेश कुमार गुप्ता आयुक्त कार्यालय चाईबासा, राजेश कुमार मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, बैजनाथ राम नगर विकास एवं आवास विभाग, संजय कुमार श्रीवास्तव वित्त विभाग, सौरभ सिंह ग्रामीण कार्य विभाग, विवेक एमसी भुइयां अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, संतोष कुमार ठाकुर वित्त विभाग , पवन कुमार वित्त विभाग, पार्थ भंडारी पथ निर्माण विभाग, मेरी मिताली मुर्मू, जल संसाधन विभाग खेलाराम महाली ,जल संसाधन विभाग ,चंदन सिंह गृह कार्य विभाग, अमित कुमार वित्त विभाग ,अनुग्रह आशीष बागे राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग।

Share This Article