गिरिडीह: डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर हरलाडीह के समीप सोमवार देररात सड़क हादसे (Road Accident) में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।
यह हादसा बाइक के पेड़ से टकराने से हुआ।
दोनों युवकों ने हेलमेट (Helmet) नहीं पहन रखा था।
मृतकों की पहचान
पीरटांड़ थाना प्रभारी (Station Incharge) दिलशन बिरुआ ने बताया कि मृतकों की पहचान पीरटांड़ प्रखंड के नावसार निवासी (Resident) दिलीप मुर्मू और कोंझिया निवासी प्रवीण मरांडी के रूप में हुई है।