गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ थाना (Peertand Police Station) इलाके के गिरिडीह डुमरी रोड के हरलाडीह मोड में सोमवार की देर रात हुए सड़क हादसे (Road Accident) में दो बाइक सवार युवकों की मौत (Death) हो गई।
मृतकों में पीरटांड़ थाना के नवासार निवासी प्रवीण मरांडी और दिलीप मुर्मू हैं।
बाइक का संतुलन बिगड़ा
सूचना पर पहुंचे पीरटांड़ थाना प्रभारी (Station Incharge) दिलशन बिरूआ ने मंगलवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों बाइक सवार युवक बाइक से घर जा रहे थे।
इसी दौरान हरलाडीह मोड पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में दोनों की मौत हो गयी।