रांची : Jharkhand में हेमंत सरकार औद्योगिक (Industrial) और पर्यटन क्षेत्रों (Tourist Areas) के विकास को ध्यान में रखकर बड़े विजन के साथ काम कर रही है।
राज्य में पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) ने फोरलेन वाले 6 रोड कॉरिडोर (Road Corridor) बनाने का फैसला किया है जिस पर प्रारंभिक स्तर का काम चालू है।
Corridor बनने से राज्य के अंदर यात्रा करनेवालों को कम समय और कम दूरी तय करनी पड़ेगी।
बनेंगे ये 6 कॉरिडोर
प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्तृत योजना में 393 किमी का East-West Corridor, 121 किमी का इस्टर्न कॉरिडोर, 275 किमी का नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर, 140 किमी का सेंट्रल कॉरिडोर, 270 किमी का टूरिस्ट कॉरिडोर (Tourist Corridor) और 170 किमी का होली Tourist Corridor शामिल है।
DPR के लिए स्किल्ड कंसल्टेंट आमंत्रित
बताया जा रहा है कि अब इसका DPR बनेगा। इसके लिए निर्माण विभाग ने अनुभवी और तकनीकी रूप से दक्ष कंसल्टेंट (Skilled Consultant) को आमंत्रित किया है।
इसके लिए टेंडर भी जारी किया गया है।
DPR बनाने के लिए 90 दिनों की अवधि तय है।
DPR बनने के बाद योजनाओं की स्वीकृति करा कर निर्माण की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
हर श कॉरिडोर का विवरण
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर : 393 किलोमीटर। मुड़ीसेमर से चतरा-बरही-बेंगाबादमधुपुर-सारठ-पालाजोरी होते हुए दुमका तक।
ईस्टर्न कॉरिडोर : 121 किलोमीटर साहिबगंज से जामताड़ा-निरसा- सिंदरी-चंदनक्यारी होते हुए चांडिल तक।
नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर : 275 किलोमीटर झुमरीतिलैया से एनएच-2 पर (अंतकीडीह)-विष्णुगढ़-पेटरवारकसमार-बरलंगा- सिल्ली-रड़गांवसरायकेला-चाईबासा-जैतगढ़ होते हुए ओड़िशा की सीमा तक।
सेंट्रल कॉरिडोर : 140 किलोमीटर रांची से बुढ़मू-टंडवा-चतरा-हंटरगंज होते हुए डोभी बिहार की सीमा तक।
टूरिस्ट कॉरिडोर : 270 किलोमीटर मिलन चौक (सिल्ली रंगामाटी रोड) से सारजमडीह-तमाड़-खूंटी-गोविंदपुरसिसई-घाघरा-नेतरहाट-गारू- सरयू-लातेहार-हेरहंज-बालूमाथमैक्लुस्कीगंज होते हुए चामा मोड़ तक।
होली टूरिस्ट कॉरिडोर : 170 किलोमीटर रांची से ओरमांझी-गोला-रजरप्पा- डुमरी और गिरिडीह होते हुए देवघर तक. यह लुगुबुरू, पारसनाथ और बाबाधाम को आपस में जोड़ेगा।